हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज 5/5 (1)

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज
हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज
हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

प्यार और शादी किसी भी इंसान के जीवन के सबसे खूबसूरत पहलू होते हैं, और अगर कोई व्यक्ति किसी से प्यार करने के बाद उससे शादी करता है तो उनका रिश्ता और भी खूबसूरत हो जाता है. किसी भी इंसान के हाथों की लकीरें यह बता सकती हैं की उसकी लव मैरिज होगी या अरेंज…. हाथों की लकीरें इंसान के करियर, जीवन आदि के बारे में भी बताती हैं. आप अपने हाथों की लकीरों से अपनी शादी के बारे में भी बहुत कुछ जान सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे हाथों की लकीरों को देखकर जीवन में होने वाले छोटे और बड़े खूबसूरत बदलावों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

शादी की रेखा हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग में मौजूद होती है. यह रेखा बहुत ही छोटी और गहरी होती है. अलग अलग लोगों के हाथों में इस रेखा में थोड़े बहुत अंतर होते हैं. एक दूसरी रेखा भी है जिसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी होता है. वह रेखा है ह्रदय रेखा… हृदय रेखा हथेली की सबसे महत्वपूर्ण और गहरी रेखा होती है. हृदय रेखा किसी भी इंसान के चरित्र, व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बता सकती हैं. इसके अलावा हृदय रेखा से आप अपनी लव लाइफ के बारे में भी बहुत कुछ जान सकते हैं, क्योंकि दिल ही ऐसी जगह है जहां से प्यार की शुरुआत होती है. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि जिससे आप प्यार करते हैं उससे आपकी शादी होगी या नहीं या आप अपनी शादी में खुशी-खुशी अपने जीवन साथी के साथ रह पाएंगे या नहीं इनके जवाब आप हाथों की रेखाओं से पा सकते हैं.

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

अगर आपकी शादी की रेखा और हृदय रेखा दोनों के बीच में बहुत ज्यादा दूरी है तो यह इस बात का संकेत है कि आप की शादी बहुत जल्दी होने वाली है .यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आप की शादी 20 साल की उम्र से पहले ही हो जाएगी. इसका मतलब यह होता है कि आप अपने लिए खुद जीवनसाथी चुनेंगे. यानी आपकी लव मैरिज होगी. अगर आप की शादी की रेखा की शुरुआत में पहाड़ जैसा चिन्ह मौजूद है तो यह इस बात को दर्शाता है कि लड़की की शादी गलतफहमी में हो सकती है. अगर किसी व्यक्ति के हाथ में शादी की रेखा और हृदय रेखा के बीच की दूरी बहुत कम है तो ऐसे लोगों का विवाह बहुत ही कम उम्र में हो जाता है.

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज
हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

इसके अलावा अगर शादी की रेखा के अंत में पर्वत का चिन्ह अंकित हो तो ऐसी लड़की की शादी में धोखे की संभावनाएं अधिक रहती हैं. शादी की रेखा हृदय रेखा के करीब होने से 20 साल की उम्र से पहले लव मैरिज होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर किसी इंसान के हाथ में शादी की रेखा को काटते हुए एक रेखा नीचे की तरफ जाती है तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी रेखा होने से इंसान अपनी लव मैरिज से दुखी रहता है. अगर शादी की रेखा के नजदीक त्रिशूल की तरह कोई चिन्ह मौजूद है तो यह लव मैरिज का संकेत देता है. ऐसी रेखा वाला इंसान अपने जीवन साथी को बहुत अधिक प्यार करता है.

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

शादी की रेखा के ऊपर अगर वर्ग के समान चिन्ह अंकित है तो इससे लव मैरिज की संभावना अधिक हो जाती है, पर यह रेखा लाइफ पार्टनर के खराब स्वास्थ्य की तरफ संकेत करती है. अगर किसी इंसान के हाथ में शादी की रेखा लंबी और सूर्य पर्वत तक जाती है तो यह संपन्न और समृद्ध लाइफ पार्टनर का संकेत होता है. अगर बुद्ध पर्वत की ओर से आई हुई रेखा शादी की रेखा को काट दे तो इंसान की शादीशुदा जिंदगी परेशानियों से भरी रहती है. शादी की रेखा अगर बीच से कटी है तो यह विवाह टूटने का संकेत होता है.

इसके अलावा हथेली में मौजूद दूसरे चिन्हों पर भी ध्यान देना जरूरी होता है. अगर शादी की रेखा के आखिरी में  सांप की जीभ के समान दो शाखाएं मौजूद हैं तो यह पति पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद को दर्शाता हैं. अगर किसी पुरुष के बाएं हाथ में शादी की दो रेखाएं हैं और दाएं हाथ में शादी की एक रेखा है तो ऐसे पुरुष की पत्नी बहुत ही श्रेष्ठ और प्यार करने वाली होती है. अगर किसी इंसान के हाथ में शादी की रेखा की शुरुआत में ही तिल मौजूद है तो यह लाइफ पार्टनर के बुरे स्वास्थ्य की ओर संकेत करता है.

हस्तरेखा से जाने शादी लव मैरिज होगी या अरेंज

हाथ में एक से अधिक शादी की रेखा व्यक्ति के प्रेम प्रसंग की संख्या दर्शाती है. यह रेखा इस ओर भी इशारा करती है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी कैसी रहेगी. शादी की रेखा की शुरुआत में अगर द्वीप के समान चिन्ह अंकित है तो यह शादी में धोखे की संभावनाओं को बढ़ाता है. इसके अलावा यह निशान लाइफ पार्टनर के खराब स्वास्थ्य की ओर भी इशारा करता है. जिन लोगों के हाथों में शादी की एक ही रेखा मौजूद होती है और यह रेखा बहुत ही गहरी और स्पष्ट होती है ऐसे लोगों के जीवन साथी उनसे बहुत प्रेम करते हैं और उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही खुशहाल व्यतीत होता है.

जिन लोगों की हथेली में ह्रदय रेखा बुद्ध पर्वत की ओर जाती है ऐसे लोग बहुत ही विश्वासपात्र होते हैं और प्यार में कभी भी अपने साथी को धोखा नहीं देते हैं. जिन लोगों के हाथों में शादी की लकीर ऊपर की तरफ से मुड़कर नीचे की तरफ आती है ऐसे लोगों की प्रेम विवाह की संभावनाएं ज़्यादा होती हैं.ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर हृदय रेखा और शादी की रेखा दोनों बराबर हों तो प्रेम विवाह होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसके अलावा अगर हृदय रेखा और शादी की रेखा बराबर ना जाते हुए बृहस्पति की ओर चढ़ती हुई दिखाई देती है तो भी यह लव मैरिज का संकेत हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति की शादी की रेखा को एक या एक से ज्यादा रेखाएं काट रही हैं तो यह विवाह में अड़चनें आने का संकेत हो सकता है.

 

Please rate this

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


*