हस्त रेखा से जाने राजयोग 5/5 (1)

हस्त रेखा से जाने राजयोग
हस्त रेखा से जाने राजयोग

हस्त रेखा से जाने राजयोग

हस्त रेखा से जाने राजयोग, सभी लोग ऐशो आराम भरी जिंदगी जीना चाहते हैं. सबको ऐसा लगता है कि अगर उनकी किस्मत में भी राजयोग हो तो उन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

जिन लोगों की हथेली में राजयोग होता है उनका जीवन किसी राजा के सामान होता है.  क्या आप जानते हैं कि आप अपनी हथेलियों की लकीरों के द्वारा पता लगा सकते हैं की आपकी किस्मत में राजयोग है कि नही.

हस्त रेखा से जाने राजयोग
हस्त रेखा से जाने राजयोग

ज्योतिष शास्त्र में अलग अलग राजयोगों के बारे में बताया गया है जिनका पता हाथों की लकीरों से लगाया जा सकता है. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की आपकी किस्मत में राजयोग है या नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे हाथों की लकीरों से राजयोग का पता लगाया जा सकता है.

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हाथों में मौजूद कुछ निशान बहुत ही शुभ होते हैं. यह शुभ चिन्ह और लकीरों को राजयोग की निशानी माना जाता है.

हस्त रेखा से जाने राजयोग

1- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान मौजूद है तो उसकी किस्मत में राजयोग होता है. हथेली में शनि पर्वत पर त्रिशूल के निशान के साथ-साथ हथेली की भाग्य रेखा को चंद्र पर्वत की ओर से आती हुई रेखा छू रही है तो इसका असर दोगुना हो जाता है और व्यक्ति उच्चाधिकारी बनता है. जिन लोगों की हथेली में ऐसी रेखाएं होती हैं वह लोग सरकारी क्षेत्र में उच्च पद हासिल करते हैं और समाज में उनका बहुत मान-सम्मान होता है.

2- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में हल और तलवार का निशान मौजूद है तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है और ज्योतिषशास्त्र में इसे राजयोग की निशानी माना जाता है. जिनकी हथेली में ऐसे निशान मौजूद होते हैं उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

3- अगर हाथ में मंगल पर्वत उभार लिए हुए हो और  साथ-साथ मस्तिष्क रेखा ऊपरी सिरे पर दो हिस्सों में विभाजित हो और कनिष्का उंगली की तरफ बढ़ रही हो तो यह राजयोग का संकेत होता है. ऐसे लोग हमेशा सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त करते हैं.

4- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में अनामिका उंगली के नजदीक से चलती हुई रेखा मस्तिष्क रेखा से जाकर मिलती है और मस्तिष्क रेखा ऊपर से झुक कर गुरु पर्वत को छूती है तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार  के दुख का सामना नहीं करता है. ऐसे व्यक्ति का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहता है और ऐसे लोग राजनीति में सफलता हासिल करते हैं.

हस्त रेखा से जाने राजयोग

5- अगर हथेली में गुरु और सूर्य पर्वत ऊंचा होने के साथ-साथ भाग्य रेखा और बुध रेखा साफ और सीधी होती है तो राजयोग होता है. ऐसे में आप सरकारी नौकरी में उच्च पद हासिल कर सकते हैं.

6- हथेली में मछली का निशान होना भी बहुत ही शुभ होता है. हथेली में मछली का निशान होने से व्यक्ति राजयोग का सुख भोगता है.

7- जिन लोगों की हथेली के बीच में अश्व, वृक्ष, स्तंभ या दंड का निशान मौजूद होता है वह व्यक्ति राजयोग भोगने वाला होता है. ऐसे लोग नगर सेठ के समान अमीर होते हैं. इसके अलावा जिन लोगों का माथा चौड़ा और बड़ा, आंखें सुंदर, सिर गोल और हाथ लंबे होते हैं ऐसे लोगों की किस्मत में भी राजयोग होता है.

8- जिस व्यक्ति के हाथ में धनुष, चक्र, माला, कमल, ध्वजा, रथ या चतुष्कोण का निशान मौजूद होता है ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है और उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

9- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में अनामिका ऊँगली के मूल में पुण्य रेखा मौजूद हो और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली पर जा रही हो तो  ऐसे व्यक्ति की किस्मत में राजयोग होता है.

10- अगर हथेली में अंगूठे के पास यव का निशान मौजूद है और साथ ही हथेली में मछली, छाता, अंकुश, तालाब या हाथी का निशान मौजूद है तो व्यक्ति की किस्मत में राजयोग का सुख होता है और वह करोड़ों का मालिक होता है.

हस्त रेखा से जाने राजयोग

11- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा मस्तक रेखा से जाकर मिल रही हो और मस्तक रेखा सीधी होकर गुरु की ओर जा रही हो तो ऐसी रेखाओं वाला व्यक्ति राज योग का सुख भोगता है.

12- अगर किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ की तर्जनी और कनिष्का उंगली बाएं हाथ की तर्जनी और कनिष्का उंगली की अपेक्षा मोटी और बड़ी है और साथ ही हथेली में मंगल पर्वत उभार लिए हुए हैं और सूर्य रेखा बहुत ही गहरी है तो ऐसे लोग लोगों की किस्मत में राजयोग होता है.

13- अगर हथेली में सूर्य, बुध, गुरु, शनि उच्च स्थान पर मौजूद है और सभी उंगलियां नीचे से लंबी और ऊपर की तरफ से मोटी है और साथ ही सूर्य रेखा बहुत गहरी है तो ऐसे लोग शिक्षा अधिकारी बनते हैं और अपने जीवन में राजयोग का सुख भोगते हैं.

14- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में हृदय रेखा और मस्तक रेखा के बीच वर्ग का निशान बना हो और मस्तक रेखा बहुत ही गहरी और साफ होने के साथ-साथ बुद्धाअंगुली का प्रथम पर्व लंबा हो और गुरु की उंगली सीधी होने के साथ-साथ सूर्य पर्वत उठा हुआ हो तो ऐसे लोग राजयोग का सुख भोगते हैं.

हस्त रेखा से जाने राजयोग

15- अगर हथेली में सभी उंगलियां लंबी और सीधी है और आपस में सटी हुई है और मस्तक रेखा से दो सीधी शाखाएं निकल रही हैं तो ऐसे लोग लोगों की किस्मत में राजयोग का सुख होता है.

16- जिस व्यक्ति की हथेली के मध्य में घड़ा या मीनार का चिन्ह मौजूद होता है ऐसे लोगों को राजयोग का सुख मिलता है. अगर किसी व्यक्ति की हथेली में हृदय रेखा इंडेक्स फिंगर के नीचे मौजूद उभरे हुए भाग तक जा रही है तो ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. ऐसे लोग जीवन भर सुख सुविधाओं का लाभ उठाते हैं.

17- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि  जिन लोगों की सभी उंगलियों में चक्र का निशान मौजूद होता है उसकी किस्मत में राजयोग होता है. ऐसे लोग धन संपत्ति के साथ साथ सरकारी क्षेत्र में उच्च पद भी हासिल करते हैं.

हस्त रेखा से जाने राजयोग

18- जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा, शनि पर्वत और शुक्र पर्वत पर कमल का निशान होता है वह लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में धन और मान सम्मान हासिल करते हैं और राजयोग का सुख भोगते हैं.

Hast Rekha Me Sarkari Naukri Ka Yog

Please rate this

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


*